इस दिन लॉन्च होंगे जियो के 5G फोन?
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 06:39 PM (IST)
रिलायंस जियो 5G पर तेजी से काम कर रहा है और जल्दी ही जियो 5G फोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है. खबर है की ये इस साल होने की AGM लॉन्च हो सकता है. साथ ही पबजी मोबाइल इंडिया से जुडी हुई एक खबर आ रही है जिसमे पबजी कारपोरेशन ने भारत में एक जॉब ओपनिंग शेयर की है.