iPhone 12 सीरीज: फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें आने वाले सभी वेरिएंट्स की पूरी डीटेल्स
ABP News Bureau | 24 May 2020 11:17 AM (IST)
iPhone 12 सीरीज के डिजाइन, कीमत और स्पेसिफेशंस लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple इस बार चार फ़ोन्स लांच करने वाला है. इन स्मार्टफोन्स में एक में 6.1, दो में 5.4 इंच और एक में 6.7 इंच की डिस्पले हो सकती है. साथ ही इनमें OLED पैनल भी दिया जा सकता है और ये सारे मॉडल्स 5G सपोर्ट के साथ आएंगे।