बैन के बाद भी कैसे चल रहा है PUBG?
ABP News Bureau | 12 Oct 2020 07:03 PM (IST)
सरकार ने सितम्बर में 118 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया था. इस लिस्ट में PUBG का भी नाम था. सरकार ने कहा था कि बैन किए गए मोबाइल एप देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं. हालांकि, बैन किए जाने के एक महीने बाद भी PUBG लोगों के मोबाइल फोन पर काम कर रहा है.