Nokia 6300, Nokia 8800 हो सकते हैं Relaunch; क्या Nokia 6600 भी वापस आएगा? | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 06 Nov 2020 07:28 PM (IST)
नोकिया मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल अब कुछ पुराना नोकिया मोबाइल नए अवतार में लॉन्च कर सकती है. ख़बरों के मुताबिक कंपनी बीते जमाने के दो शानदार मोबाइल फोन- नोकिया 6300 और नोकिया 8000 को वापस लाने की तैयारी में है. ये दोनों फोन 2G कनेक्टिविटी के साथ आते थे, लेकिन अब HMD ग्लोबल इन्हे 4G फोन के तौर पर लॉन्च कर सकती है.