क्या सरकार ने 15 Chinese Apps को बैन कर दिया है?
ABP News Bureau | 23 Jun 2020 12:15 PM (IST)
सोशल मीडिया पर Ban Chinese Apps Campaign से जुड़ा हुआ एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे लिखा है की सरकार ने गूगल और एप्पल से कहा है की वो अपने प्लेटफार्म से कुछ चाइनीज़ ऐप्स को हटा दें. इस मैसेज में 15 मोबाइल ऐप्स के नाम भी दिए गए हैं जिनमे TikTok और Club Factory भी शामिल हैं. क्या है इस मैसेज की सच्चाई और क्या अब ये 15 चाइनीज ऐप्स भारत में बैन हो जायेंगे, इस टेक टोक वीडियो में आप यही जानेंगे.