आपको नौकरी दिलाएगा गूगल का 'Kormo' ऐप
ABP News Bureau | 21 Aug 2020 04:40 PM (IST)
गूगल ने भारत में अपने जॉब सर्चिंग ऐप कोरमो जॉब्स को भारत में लॉन्च किया है. इसके जरिए लोग ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकेंगे. कोरमो जॉब्स ऐप गूगल प्लेस्टोर पर अवेलेबल है. जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप पर कोई भी अपने हुनर के मुताबिक इस पर रजिस्टर कर सकता है. जिसे उनकी स्किल के मुताबिक नौकरियों के विकल्प दिए जाएंगे.