PUBG ने चीनी कंपनी से खुद को अलग किया, भारत में वापसी तय?
ABP News Bureau | 09 Sep 2020 05:42 PM (IST)
पबजी कॉरपोरेशन ने भारतीय मार्केट में चाइनीज कंपनी टेनसेंट गेम्स से खुद को अलग कर लिया है. साउथ कोरियाई कंपनी के इस स्टेप के बाद भारत में पबजी से बैन हटने की संभावना बढ़ गयी है. भारत में पबजी के बैन होने की सबसे बड़ी वजह इसका चाइनीज कनेक्शन है, और जब ये कनेक्शन ही ख़त्म हो जायेगा तो हो सकता है की सरकार अपने फैसले को रिव्यु करे.