₹30,000 में आएगा नया iPhone?
ABP News Bureau | 28 Aug 2020 12:27 AM (IST)
iPhones को हमेशा से ही महंगे फोन के तौर पर जाना जाता है. इनकी कीमत 70 हज़ार से लेकर 1.5 लाख तक होती है. लेकिन iPhone SE 2020 की सफलता के बाद अब लगता है कि Apple भी सस्ते iPhones बाजार में लाने की तैयारी में है. खबर है कि कंपनी अपने इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max की कीमत iPhone 11 सीरीज के मुक़ाबले कम रख सकती है. साथ ही आपको अगले कुछ महीनों में Apple का एक और सस्ता iPhone देखने को मिल सकता है.