Fortnite को एप्पल और गूगल ने ऐप स्टोर्स से क्यों हटाया ?
ABP News Bureau | 18 Aug 2020 01:12 PM (IST)
एप्पल और गूगल ने अपने ऐप स्टोर से पॉपुलर गेम Fortnite को हटा दिया है. Fornite पर यह कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि Fortnite की पैरेंट कंपनी एपिक गेम्स ने एप्पल और गूगल के पेमेंट मेथड को बायपास करते हुए यूजर्स के लिए डायरेक्ट पेमेंट प्लान को लॉन्च किया है.