इन खतरनाक एप्स को मोबाइल से डिलीट करना क्यों जरूरी है?
ABP News Bureau | 19 May 2020 10:02 PM (IST)
भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन यूज़र्स के लिए एक एडवाइज़री जारी की है. इस एडवाइज़री में कहा गया है कि एक बैंकिंग मालवेयर "EventBot" काफी तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है और लोगों के बैंक से जुड़ी जानकारियों को चुरा रहा है. ये मालवेयर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एडोबी फ्लैश और दूसरे थर्ड पार्टी एप्स के जरिए मोबाइल ट्रोजन को फोन में पहुंचा रहा है.