Flipkart, Amazon अभी सिर्फ Grocery और Essential Items ही Deliver करेंगी |
ABP News Bureau | 26 Mar 2020 07:52 PM (IST)
Coronavirus की वजह से पुरे देश में lockdown है और इसके चलते Online Shopping Websites ने भी सर्विसेज लिमिटेड कर दी हैं. जहाँ कल Flipkart ने नए orders लेना पूरी तरह से बंद कर दिया था, वहीँ Amazon ने सिर्फ और essential प्रोडक्ट्स ही deliver करने की बात कही थी. हालाँकि Flipkart ने आज orders accept करने शुरू तो कर दिए हैं पर शॉपिंग वेबसाइट सिर्फ ज़रूरी प्रोडक्ट्स ही deliver करेगी.