Coronavirus के लिए China का 5G नहीं, बल्कि COVID-19 है ज़िम्मेदार
ABP News Bureau | 18 Mar 2020 09:12 PM (IST)
चीन से निकले Coronavirus ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. क्या अमीर क्या गरीब हर मुल्क में सिर्फ एक ही चर्चा है और वो है Coronavirus. हर देश इसका इलाज तलाशने में लगा हुआ है ताकि इस पर काबू पाया जा सके. Coronavirus फैला कैसे इस पर भी कई theories सामने आ रही हैं. कुछ लोग तो इस वायरस के लिए 5G Technology को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसीलिए आप इस वीडियो में हमसे जानेंगे की क्या की वजह से आया है?