क्या Chinese Apps से बैन हट सकता है?
ABP News Bureau | 09 Jul 2020 09:15 AM (IST)
भारत सरकार ने चीन की 59 एप्स पर बैन लगा दिया. जिन ऐप पर बैन लगाया गया है उनमें टिकटॉक, लइकी, हेलो जैसे ऐप भी शामिल है. लेकिन सरकार के इस बैन के बाद लोगों के सामने इन ऐप से जुड़े कई सवाल खड़े हो गए हैं. इस वीडियो में हम इन्ही सवालों के जवाब आपको देंगे और बताएंगे की इन ऐप पर लगा बैन हमेशा के लिए है या ये ऐप वापस भी आ सकती हैं.