Jio से पहले आया Airtel 5G!
एबीपी न्यूज़ | 29 Jan 2021 07:03 PM (IST)
5G सर्विस को लाने वाली एयरटेल देश की पहली कंपनी बन गई है. 5G नेटवर्क को सफल बनाने के लिए Airtel ने अपने पार्टनर Ericsson के साथ मिलकर काम किया है. कंपनी का दावा है कि उसके पास मौजूदा स्पेक्ट्रम पर मिड-बैंड में 5G नेटवर्क को चलाने की कैपेसिटी है.