AGR Case: Vodafone Idea बंद होने की कगार पर, Airtel-JIO का Future क्या होगा
ABP News Bureau | 20 Feb 2020 05:09 PM (IST)
AGR Case में Supreme Court के आदेश के बाद Vodafone Idea बोरिया बिस्तर बांधने की बात कर रही हैं. Vodafone Idea के Exit के बाद मार्किट में duopoly आजायेगी..यानि सिर्फ Reliance Jio और Airtel ही बचेंगे..और competition ख़त्म हो जायेगा.. जब मार्किट में competition होता है..तो कंपनी सस्ते दामों पर अपने प्रोडक्ट्स बेचती हैं और उसके साथ साथ ऑफर्स भी देती हैं और कस्टमर्स का ख्याल रखती है. Competition ख़तम होने का सीधा सीधा मतलब ये होता है..कि आपकी जेब पर भारी मार पड़ने वाली है. Recharges और mobile plans की क़ीमत फिर से बढ़ जाएगी और आपकी जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा.