Aarogya Setu Mitr पोर्टल हुआ लॉन्च, अब घर बैठे मिलेंगी दवाइयां, डॉक्टर की सलाह
ABP News Bureau | 09 May 2020 12:01 AM (IST)
Aarogya Setu ऐप तैयार करने वाले नीति आयोग ने अब Aarogya Setu Mitr पोर्टल लॉन्च किया है. सरकार ने टाटा ग्रुप, टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के साथ मिलकर ये पहल शुरू की है। AarogyaSetu Mitr को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को घरों से बाहर निकले बिना सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं देना है. Aarogya Setu Mitr पोर्टल को Aarogya Setu ऐप में जाकर भी ओपन किया जा सकता है.