आपको लखपति बना सकता है आरोग्य सेतु ऐप
ABP News Bureau | 28 May 2020 07:54 PM (IST)
सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप के एंड्रॉयड वर्जन को ओपन सोर्स कर दिया है. देश भर में इसे अबतक 11 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं. पिछले दिनों इस पर डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े सवाल उठे थे, इसीलिए सरकार ने अब इस ऐप के सोर्स कोड को सार्वजनिक कर दिया है. साथ ही आरोग्य सेतु ऐप में बग ढूंढ़ने के लिए बग बाउन्टी प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसके तहत ऐप में बग खोजने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.