नए साल में बंद हो सकता है आपका WhatsApp! l Uncut
एबीपी न्यूज़ | 22 Dec 2020 07:29 PM (IST)
WhatsApp हर साल कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। जिसके बाद कछ पुराने सिस्टम पर WhatsApp काम नहीं करता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है और अगले साल से कुछ फोन पर WhatsApp चलना बंद हो जएगा।