बैन के बाद भी लोग फोन में चला रहे हैं TikTok
ABP News Bureau | 18 Jul 2020 04:00 PM (IST)
सरकार ने भारत में 59 चाइनीज ऐप को पिछले महीने बैन कर दिया था. इस लिस्ट में TikTok ऐप भी शामिल था जिसके देश में करोडो यूजर्स थे. लेकिन सरकार के बैन के बावजूद भी लोग TikTok को अपने फोन में डाउनलोड कर रहे हैं और इसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इस वीडियो में आज जानेंगे की क्यों आपके लिए TikTok की इस APK फाइल का इस्तेमाल सेफ नहीं है.