नए अवतार में लौटा PUBG?
ABP News Bureau | 08 Sep 2020 11:30 AM (IST)
पॉपुलर गेम PUBG Mobile को सरकार ने भारत में बैन कर दिया है. लेकिन अब गेमर्स PUBG के कोरियाई वर्जन को डाउनलोड कर रहे हैं ताकि बैन के बाद भी इसे खेलते रहें. PUBG के कोरियाई वर्जन को PUBG कार्पोरेशन ने बनाया है जबकि ग्लोबल वर्जन PUBG Mobile को चाइनीज कंपनी टेनसेंट ने डेवेलप किया है, जिसकी वजह से ये भारत सरकार के राडार पर आ गया.