भारत में क्यों नहीं लॉन्च हुआ फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCO F2 Pro?
ABP News Bureau | 14 May 2020 11:28 PM (IST)
POCO ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन POCO F2 Pro लॉन्च कर दिया है. यह फ़ोन Xiaomi के Redmi K30 Pro का रिब्रांडेड अवतार है, जिसको मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था. इस फ़ोन की खासियत है इसका 64MP Quad Camera setup और Snapdragon 865 processor. हालांकि, इस फ़ोन के बारे में कहा जा रहा है कि POCO ने इसे दूसरे देशों में लॉन्च कर दिया है, लेकिन इसको भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा. वीडियो में देखिए इस फोन की खासियत.