अब JIO बनाएगा सस्ते 5G फोन
ABP News Bureau | 16 Jul 2020 09:15 AM (IST)
RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5G युग के दरवाजे पर खड़ा है और उनकी कंपनी Jio का प्रयास वर्तमान में 2G फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है. इसके लिए जिओ, गूगल के साथ मिलकर सस्ते 5G फोन बनाएगा।