iQOO 11: लॉन्च हो रहा है दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन
ABP Live | 20 Dec 2022 03:44 PM (IST)
iQOO भारत में अपनी iQOO 11 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में कंपनी एक ही स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. iQOO 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसकी वजह से ये दुनिया का सबसे तेज फोन होगा. इस वीडियो में जानिए iQOO CEO Nipun Marya का क्या कहना है iQOO के नए फोन के बारे में.