Dogecoin को कितना आगे लेकर जा सकते हैं Elon Musk?
ABP Live | 15 Nov 2022 04:09 PM (IST)
Twitter को अरबपति Elon Musk ने खरीद लिया है. मस्क इस समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के फाउंडर हैं. मस्क क्रिप्टो के सपोर्टर भी रहे हैं और डोजकॉइन को लेकर काफी उत्साहित रहे हैं.