Crypto के लिए कैसा होगा 2023?
ABP Live | 25 Jan 2023 06:25 PM (IST)
साल 2023 की शुरुआत में ही क्रिप्टो मार्केट अच्छी रही है. पिछले एक महीने में दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन और दूसरी सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी ईथर सहित कई और कॉइन में तेजी दिखाई दी है. अगले कुछ महीनों क्रिप्टो मार्केट के लिए कैसे रहेंगे, इस वीडियो में बता रहे हैं Bitay क्रिप्टो एक्सचेंज के India Head Amanjot Malhotra.