Acer लॉन्च कर रहा नए स्मार्ट टीवी!
ABP Live | 05 Jul 2022 07:51 PM (IST)
भारत में स्मार्ट टीवी की मार्केट बढ़ती जा रही है. हर महीने नए स्मार्ट टीवी लॉन्च हो रहे हैं. अब लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Acer भी अपने स्मार्ट टीवी मार्केट में लेकर आ रही है. इस वीडियो में Indkal Technologies के CEO Anand Dubey जानिए कैसे होंगे Acer के स्मार्ट टीवी और इनकी क्या खासियत होगी!