Pro Kabaddi #UncutExclusive : इस खिलाड़ी को Pro Kabaddi की 'The Great Wall' इस ख़ास वजह से कहते हैं !
ABP Live | 27 Feb 2022 08:28 AM (IST)
अजगर जैसी मज़बूत जकड़ लिए हर विरोधी रेडर के आगे चट्टान की तरह खड़े रहते हैं Ashu Singh, जो UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर डिफ़ेंडर (राइट कवर) खेलते हैं. अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, आशु की भी! कितनी मुश्किल होती हैं कबड्डी की ट्रेनिंग? क्या है वो ख़ास दांव जिस से हर रेडर को चित करते हैं आशु ? जानने के लिए देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हैं तैयार हम !