Pro Kabaddi #UncutExclusive : ये कबड्डी खिलाड़ी विरोधी टीम के 'घर' में घुस कर पॉइंट्स 'चुरा' लाता है
ABP Live | 21 Feb 2022 07:16 PM (IST)
Shrikant Jadhav UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर रेडर खेलते हैं. ये UP Yoddha टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और अपनी टीम में प्रदीप नरवाल के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लम्बी-चौड़ी कद-काठी के इस खिलाड़ी से कबड्डी मैट पर भले ही इनके विरोधी डरते हों, लेकिन अपनी टीम में इनकी छवि मस्त-मौला इंसान की है - जो कभी-कभी प्रैक्टिस छोड़ कर गन्ने खाने निकल पड़ता है.कबड्डी के अलावा फ़िल्मों के शौक़ीन कैसे बने श्रीकांत? कितनी मुश्किल होती हैं कबड्डी की ट्रेनिंग? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी ( #CoachFisaddi ) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, श्रीकांत की भी! देखिये ये #UncutExclusive वीडियो.