Pro Kabaddi #UncutExclusive : WWE में Kurt Angle और Pro Kabaddi में Gaurav Kumar - टखने तोड़ने में दोनों माहिर
ABP Live | 27 Feb 2022 10:21 AM (IST)
उत्तराखंड का वो खिलाड़ी जो कहता है कि वो किसी को कुछ जताना नहीं चाहता बल्कि सीखना चाहता है, ये खिलाड़ी है Gaurav Kumar, जो UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर डिफ़ेंडर (लेफ़्ट कॉर्नर) खेलता है. अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, गौरव की भी! कितनी मुश्किल होती हैं कबड्डी की ट्रेनिंग? क्या है वो ख़ास दांव जिस से हर रेडर को चित करते हैं गौरव? जानने के लिए देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हैं तैयार हम !