World AIDS Day 2021: क्या है HIV के साथ जीना?
ABP News Bureau | 01 Dec 2021 03:08 PM (IST)
विश्व एड्स दिवस पूरी दुनिया में हर साल 1 दिसम्बर को लोगों को एड्स एक्वायर्ड इम्युनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम के बारे में जागरुक करने के लिये मनाया जाता है. एक मोटे अनुमान के मुताबिक, 1981-2007 में करीब 25 लाख लोगों की मृत्यु HIV संक्रमण की वजह से हुई. हम मिले कुछ ऐसे लोगों से जो इस वायरस से संक्रमित हैं. जानिए इस वीडियो में क्या कहा इन लोगों ने, आज इस वायरस के साथ जीना क्या है, और समाज में इन लोगों को कैसे देखा जाता है. इस बीमारी से ज़्यादा गंभीर है इसके बारे में समाज में भेदभाव की भावनाए, देखिए ये स्पेशल स्टोरी.