शरीर के लिए क्यों जरूरी है जिंक?
ABP News Bureau | 12 Oct 2021 08:36 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचने से किए शरीर में जिंक की मात्रा भी सही रूप में होना जरूरी है. जिंक की कमी से हमारे लिंफोसाइट्स काउंट प्रभावित होते हैं. जिंक से शरीर में लिंफोसाइट्स काउंट बढ़ते हैं और इम्यूनिटी मजबूत होती है. जिंक टी-सेल्स को एक्टिव करने और बनाने में भी मदद करता है.