सोशल मीडिया पर फिर क्यों ट्रेंड कर रहा है ललित मीम | Uncut
ABP News Bureau | 15 Oct 2021 12:56 PM (IST)
इंटरनेट पर कभी भी कुछ भी वाइरल हो जाता है और जब भी कुछ वाइरल होता है तो बन जाते हैं उसके मीम. मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ के आने पर "ललित" नाम के लोगों का जीना इसलिए मुश्किल हो गया था क्योंकि एक गाली के साथ इस नाम का मीम सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया था. लेकिन आजकल फिर एक बार ये मीम वाइरल होने लगा है, वो भी किसी और ललित की फोटो के साथ. कौन है ये नया "ललित" जो ट्रेंड कर रहा है? क्या सीक्रिट है इसके पीछे? नेटफलिक्स के साथ क्या है इस मीम का कनेक्शन? कितना सही है आज इस मीम का ट्रेंड होना? इस वीडियो में बता रहे हैं अभिषेक.