World Suicide Prevention Day: क्यों मनाया जाता है ये दिन | Uncut
ABP News Bureau | 10 Sep 2021 07:06 PM (IST)
World Suicide Prevention Day यानि दुनिया भर में आत्महत्याओं रोकने का दिन जो हर साल आज के दिन यानी 10 सितंबर को मनाते हैं. आत्महत्या को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाना इस दिन का मकसद है. पिछले साल ही 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में पंखे से झूलते पाए गए. उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए जिससे आज भी उनका परिवार और उनके फैन्स जूझ रहे हैं. देखिये ये वीडियो और जानिए कुछ कहानियां जो बॉलीवुड के गलियों से हमें मेंटल हेल्थ के करीब ले गए.