SPG ACT क्या है और ये कैसे काम करते हैं?
ABP Live | 11 Jan 2022 09:48 PM (IST)
एसपीजी की ब्लू बुक कहती है कि एसपीजी किसी भी वैकल्पिक रास्ते से प्रधानमंत्री को तबतक लेकर नहीं जाएगी, जब तक कि प्रदेश की पुलिस उस रास्ते का क्लियरेंस न दे दे और खुद प्रदेश की पुलिस उस रास्ते को क्लियर न कर दे. तो क्या पंजाब पुलिस ने एसपीजी को उस रास्ते से जाने के लिए कहा था. या फिर प्रदेश पुलिस ने उस रास्ते पर प्रदर्शकारियों के होने की बात कही थी. आखिर उस वैकल्पिक रूट पर प्रधानमंत्री किसकी क्लियरेंस के बाद गए. क्या आपको पता है, SPG कैसा बना और हमारे देश में ये कैसे चुने जाते हैं? देखिये ये वीडियो और जानिए SPG आखिर करता क्या है.