CDS क्या होता है? General Bipin Rawat कैसे बने देश के सबसे पहले CDS? | Uncut
ABP News Bureau | 10 Dec 2021 01:30 PM (IST)
हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत का निधन हो गया है. बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस रहे. 2019 में प्रधानमंत्री ने इस नए पोजीशन का ऐलान किया, दिसंबर 24, 2019 को Cabinet Committee on Security ने फैसला लिया की वो भारत में ऐसा पोस्ट बनाएंगे. देखिए इस वीडियो में सीडीएस हमारे देश में कैसे चुने जाते हैं.