सीएम भूपेश बघेल ने कैसे बदली छत्तीसगढ़ की तस्वीर, कहां से आया 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का नारा
ABP News Bureau | 05 Jan 2022 04:11 PM (IST)
भारत में छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा राज्य है, जो अपने गोपालकों से गोबर खरीदकर उनकी समृद्धि में योगदान दे रहा है. आम तौर पर दूध देने वाले जानवरों को ही लोग पालना पसंद करते हैं और बिना दूध वाले जानवरों को खुले में छोड़ देते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है. इसे देखते हुए सरकार ने किसानों से गोबर खरीदने की व्यवस्था की, जिसका इस्तेमाल जैविक खाद से लेकर दूसरी कई जगहों पर हो रहा है. इसके अलावा आदिवासी बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल खोले गए हैं, जो पूरी तरह से अंग्रेजी माध्यम में हैं. स्वास्थ्य से लेकर कृषि के क्षेत्र में भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो नए तरीके ईजाद किए हैं, उसने छत्तीसगढ़ को विकास का एक मॉडल बना दिया है, जिससे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा साकार होता दिख रहा है.