दिल्ली सरकार ने 11-12th के बच्चों को नौकरी मांगने वाला नहीं, देने वाला बना दिया | Business Blasters
ABP Live | 14 Feb 2022 01:32 PM (IST)
"बिज़नेस ब्लास्टर्स" दिल्ली सरकार की एक ऐसी पहल है जिसे लोग भारत का असली "शार्क टैंक" भी मानते हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से 51,000 से ज़्यादा बिज़नेस योजनाएं सरकार को दी हैं. एक नए स्टार्ट-अप को शुरू करने से लेकर उसे एक मुनाफ़े वाले बिज़नेस बनाने तक का सफ़र बच्चों ने ख़ुद तय किया, जहाँ शुरुआत में "सीड कैपिटल" दिल्ली सरकार ने दिया और आगे की "इन्वेस्टमेंट" बच्चों ने बड़े-बड़े उद्यमियों से ली. ऐसी ही एक टीम है जिसका नाम है "हेबी नैचुरल्स". क्या थी इनकी ख़ास बिज़नेस योजना? कैसे महज़ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे नौकरी ढूंढने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन गए? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.