छोटी दिवाली पर पूजा कैसे करें, क्या है छोटी दीपावली की कहानी?
ABP News Bureau | 03 Nov 2021 03:32 PM (IST)
दीपावली से एक दिन पहले क्यों मनाई जाती है छोटी दीपावली? क्या है नरकासुर के वध की कहानी, जिसके वध वाले दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी भी कहते हैं. छोटी दीपावली के दिन कैसे करनी चाहिए पूजा और क्या है पूजा की पद्धति, बना रहे हैं आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा.