मदर्स डे 2021: 'अब मां के पल्लू पे सर, और माथे पे पट्टी लिए सोया हूं!'| Uncut
ABP News Bureau | 08 May 2021 04:45 PM (IST)
कोरोना के बीच बहुत सी मुसीबतों का सामना हमें करना पड़ रहा हैं. जहाँ हमारे करीबी अब हमसे मिल नहीं पा रहे, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के पीछे बहुत से रिश्ते छूट भी गए. मगर एक रिश्ता कायम है, हर मुसीबत में, किसी भी हालात में किसी न किसी रूप में हमारे साथ है, हमारी माँ. ये स्पेशल वीडियो उन सभी माओं के लिए.