लिट्टी चोखा, आंवला फिश - दिल्ली के मशहूर रेस्टोरेंट ने निकाला Healthy Menu
ABP Live | 10 Sep 2021 09:17 PM (IST)
कबाब, बटर चिकन, दाल मखनी के लिए मशहूर रेस्टोरेंट पंजाब ग्रिल ने नया Limited Time Only Healthy Menu - नानी के नुस्खे लांच किया है. इस Food Menu में Vegan कबाब, लिट्टी चोखा, आंवला फिश जैसी कई Immunity Bossting dishes हैं. खाने भी दो यारों के इस वीडियो में चयन रस्तोगी पहुंच गए इस नए Menu को चखने। देखिये यह वीडियो.