कुणाल कपूर कैसे बनें द एम्पायर के लिए बाबर और किस फिल्म को किया मना?
ABP News Bureau | 13 Sep 2021 07:41 PM (IST)
'द एम्पायर' भारतीय वेब सीरीज में से एक है जिसकी तुलना ऐतिहासिक शो गेम ऑफ़ थ्रोन्स से की गई है. द एम्पायर को बड़े पैमाने पर स्थापित किया गया है और एक महाकाव्य एक्शन ड्रामा के रूप में सेट किया गया है. दर्शकों को मुगल बादशाह बाबर के जीवन और उस समय के बारे में बताया गया है. कुणाल कपूर के नेतृत्व वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हुआ है. अपने रोल के बारे में क्या कहना है कुणाल कपूर का, देखिए इस स्पेशल इंटरव्यू में.