कंगना फिर से वायरल!| Uncut
ABP News Bureau | 22 Nov 2021 08:07 PM (IST)
कंगना रनौत आए दिन सुर्खयों में रहती हैं. उनकी बातों से आम जनता का आए दिन मनोरंजन भी होता रहा मगर कुछ समय पहले उन्होंने महात्मा गाँधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया। इससे पहले कंगना ने भारत को मिली आजादी को भीख कहा था. इसके बाद कंगना के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस नेता ने शिकायत दर्ज कराई। लेकिन हमने एक नए अंदाज़ में कंगना को कुछ कहने की कोशिश की. देखिये ये स्पेशल वीडियो!