अगर ऑफिस बन जाए बिग बॉस का घर | Uncut
ABP News Bureau | 27 Aug 2021 05:28 PM (IST)
क्या होता अगर ऑफिस ही बन जाए बिग बॉस का घर. टीवी पर तो बिग बॉस के घर में हम काफी पागलपन और चिल्लाना देखते हैं लेकिन जरा सोचिए अगर ऑफिस के कर्मचारी भी बिग बॉस के घर में बंद स्टार्स की तरह पेश आने लगे तो फिर कैसा महौल होगा? देखिए अनकट का ये मजेदार वीडियो.