इको फ्रेंडली गणपति बनाकर अपनी कला को जिंदा रख रहे हैं मुकेश मूर्तिकार!
ABP News Bureau | 14 Sep 2021 01:43 PM (IST)
गणेश उत्सव में भगवान गणेश की मूर्तियों को स्थापित करके त्योहार मनाते हैं. गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला गणेशोत्सव चतुर्दशी तिथि को समाप्त होता है. मूर्तिकार पूरे साल इसकी तैयारी करते है और हर साल त्योहारों की शुरुआत इसी के साथ इनके लिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है. इनके घर के खर्चे और मूर्ति बनाने की परंपरा के बीच इनकी कला आज उत्सव की आस्था को बनाकर रखती है. देखिये मुकेश मूर्तिकार कैसे अपने बेटे के साथ इको फ्रेंडली गणपति बनाकर अपने कला को ज़िंदा रख रहे हैं.