Koo App के फाउंडर ने बताया कैसे ट्विटर को कड़ी टक्कर दे रहा है Koo App ?
ABP News Bureau | 23 Nov 2021 05:41 PM (IST)
अनकट से ख़ास बातचीत में Koo के को-फाउंडर Mayank Bidawatka ने बताया कि Koo App किस तरह से ट्विटर की तुलना में बेहतर है. ये माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 2020 में शुरू हुई थी, और महज 1.5 साल में 15 मिलियन लोग इससे जुड़ चुके हैं . उन्होंने ये भी बताया कि कैसे Koo App का इस्तेमाल नेता-अभिनेता और खेल जगत समेत कई अन्य क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ-साथ आम जनता पुरज़ोर तरीके से कर रही हैं. पूरी बातचीत के लिए देखें ये वीडियो.