हौसला रख ट्रेलर रिव्यू : क्या है फिल्म में खास?| Uncut
ABP News Bureau | 27 Sep 2021 08:31 PM (IST)
दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, शहनाज गिल, शिंदा ग्रेवाल की पंजाबी फ़िल्म हौसला रख 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फ़िल्म के निर्देशक हैं अमरजीत सिंह सरूं और निर्माता हैं दिलजीत दोसांझ. फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी है और बाप-बेटे की नोक-झोंक और प्यार को दर्शाती है. अनकट से अभिषेक मनचंदा बता रहे हैं कि कैसे है फिल्म का ट्रेलर.