गिप्पी ग्रेवाल, हिमांशी खुराना और करमजीत अनमोल बता रहे हैं कि क्यों पंजाबियों को खाने-पीने का इतना शौक होता है
ABP News Bureau | 18 Dec 2021 09:11 PM (IST)
अभिनेता, गायक, निर्माता, निर्देशक - गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म "शावा नी गिरधारी लाल" 17 दिसंबर 2021 को रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म के निर्देशक भी हैं गिप्पी ग्रेवाल. इस फिल्म में बहुत से सितारे हैं जैसे हिमांशी खुराना, नीरू बाजवा, सारा गुरपाल, यामी गौतम, करमजीत अनमोल, गुरप्रीत घुग्गी. क्यों होते हैं पंजाबी खाने-पीने की इतने शौक़ीन? इन तीनों सितारों को क्या पीने का सबसे ज़्यादा शौक है? पंजाबी फिल्मों के ये सितारे बात कर रहे हैं अनकट के अभिषेक मनचंदा से.