कार्तिक आर्यन की फिल्म करेगी 'धमाका' या निकलेगी फुसकी बम | Uncut
ABP News Bureau | 19 Oct 2021 09:18 PM (IST)
कार्तिक आर्यन की आनेवाली फिल्म "धमाका" का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म के निर्देशक हैं "राम माधवानी" जिन्होंने पहले "नीरजा" बनाई थी "सोनम कपूर" के साथ. धमाका फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी 19 नवंबर से. ये फिल्म दक्षिण कोरिया की एक फिल्म "द टेरर लाइव " की रीमेक है. क्या कार्तिक आर्यन इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में धमाका या फिर होंगे ट्रोल ? ये सब बता रहे हैं और ट्रेलर का रिव्यु कर रहे हैं अभिषेक मनचंदा