Viral Video: दिल्ली के अक्विला रेस्टोरेंट में साड़ी बवाल पर सामने आया नया वीडियो | Uncut
ABP News Bureau | 27 Sep 2021 08:10 PM (IST)
सोशल मीडिया पर दिल्ली के अक्विला रेस्टोरेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला जिनका नाम अंकिता है वो अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए के रेस्टोरेंट पहुंची लेकिन उन्हें साड़ी पहनने की वजह से रेस्टोरेंट में अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट पर काफ़ी आलोचना की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अक्विला रेस्टोरेंट ने अंकिता की बातों से इंकार करते हुए उनपर अक्विला रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया और 2 नए वीडियो भी शेयर किए हैं. वीडियो में देखिए क्या है साड़ी बवाल का असली सच.