Bhupesh Baghel Interview: Chhattisgarh के CM Bhupesh Baghel ने की TVF के stars के साथ पंचायती | ABP Uncut
Sanya Hussain | 20 Nov 2022 12:35 PM (IST)
CM Bhupesh Baghel Interview: वेबसीरीज पंचायत (Panchayat) की पूरी टीम पहुंची छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर. प्रह्लाद चा (फ़ैसल मलिक), बनराकस भूषण (दुर्गेश कुमार), बिनोद (अशोक पाठक), रिंकी ( सानविका), सतीश रे और इस सीरीज के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा. इस दौरान फ़िल्म के कलाकारों ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात, इस मुलाक़ात में किन-किन मुद्दों पर हुई बात. पंचायत का कौन सा किरदार है सीएम भूपेश बघेल को पसंद. जब पंचायत के स्टार्स ने सुनाई सीरीज बनने की कहानी. देखिए सान्या हुसैन के साथ सीएम भूपेश बघेल और टीम पंचायत की ये मज़ेदार बातचीत